पंजाब में बब्बर खालसा के 15 ठिकानों पर आतंकी गतिविधियों को लेकर NIA ने मारी रेड
एनआईए ने शुक्रवार को पंजाब में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनैशनल के 15 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई दिसंबर-2024 में गुरदासपुर में पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले से जुड़ी जांच के तहत हुई। एनआईए के मुताबिक, अमेरिका और पाकिस्तान में बैठे संगठन के आतंकियों का भारत में आतंकी गतिविधियों, फंडिंग, भर्ती और हथियार सप्लाई से संबंध है।