पेटीएम को SEBI द्वारा भेजे गए वॉर्निंग लेटर के बाद कंपनी के शेयरों में आई गिरावट

फिनटेक कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को सेबी द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के एक लेन-देन से जुड़े मामले में वॉर्निंग लेटर भेजे जाने के बाद कंपनी के शेयरों में गिरवट आई है। एनएसई पर मंगलवार सुबह को पेटीएम के शेयर ₹466 पर खुले और एनएसई पर शुरुआती कारोबार में पेटीएम के शेयर 1.77% गिरकर ₹461 पर आ गए।

Load More