पेटीएम के बाद ज़ोमैटो में भी खत्म होगा चीनी निवेश, पूरी हिस्सेदारी बेच सकती है एंटफिन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के अलीबाबा ग्रुप की एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग ज़ोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी इटरनल में ₹285/शेयर पर अपनी करीब 2% की पूरी हिस्सेदारी बेच सकती है। बकौल रिपोर्ट्स, यह ब्लॉक डील ₹5,375 करोड़ की होगी। पेटीएम की पैरेंट वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के बाद इस हफ्ते यह एंटफिन का दूसरा बड़ा एग्ज़िट होगा।

Load More