पेटीएम के मूवी व इवेंट्स टिकटिंग बिज़नेस के अधिग्रहण को लेकर बातचीत चल रही है: ज़ोमैटो
ज़ोमैटो ने बताया है कि वह पेटीएम के मूवी व इवेंट्स टिकटिंग बिज़नेस के अधिग्रहण को लेकर बातचीत कर रही है। हालांकि, ज़ोमैटो ने कहा कि अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इससे पहले खबरें थीं कि इसे लेकर पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस और ज़ोमैटो के बीच ₹1,500 करोड़ के सौदे पर बातचीत अंतिम चरण में है।