पेटीएम में एंटफिन की हिस्सेदारी बेचने की खबर के बाद टूटे कंपनी के शेयर

चीन के अलीबाबा ग्रुप की फिनटेक कंपनी एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन में अपनी 4% हिस्सेदारी (लगभग ₹2,200 करोड़ के शेयर) ब्लॉक डील के ज़रिए बेच सकती है। इस खबर के बाद पेटीएम के शेयर मंगलवार को 4% से ज़्यादा गिरकर ₹830.55 पर पहुंच गए। एंट फाइनेंशियल की पेटीएम में 9.85% की हिस्सेदारी है।

Load More