पेट्रोल कार में CNG किट लगवाने के क्या हैं नुकसान?
पेट्रोल कार में आफ्टर-मार्केट सीएनजी किट लगवाना किफायती होता है लेकिन इससे इनके स्पार्क प्लग, एयर फिल्टर और रेडिएटर जल्दी खराब हो जाते हैं। गाड़ियों के सस्पेंशन सिलिंडर का अतिरिक्त वज़न उठाने से खराब हो जाते हैं। फिटिंग ठीक ना होने पर आग लगने का खतरा रहता है व आफ्टर-मार्केट किट लेने से कार की वॉरंटी रद्द हो जाती है।