पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिलाने से कार बीमा प्रीमियम पर पड़ेगा असर, एक्सपर्ट ने बताया
एक्सपर्ट्स ने बताया है कि पेट्रोल में 20% इथेनॉल वाले ई20 ईंधन से कार बीमा प्रीमियम पर कोई असर नहीं पड़ता। बकौल एक्सपर्ट सुभाशीष मजूमदार, बीमा प्रीमियम पिछले क्लेम के इतिहास, वाहन के प्रकार जैसे फैक्टर्स से जुड़ा होता है। एक्सपर्ट पारस पसरीचा के अनुसार, ई20 का प्रभाव 10-15 वर्ष बाद दिखता है, इसका बीमा प्रीमियम से लेना-देना नहीं है।