पेड़ पर बैठकर कटहल खाते दिखे शेर जैसी पूंछ वाले मकैक बंदर, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें शेर जैसी पूंछ वाले मकैक बंदर एक कटहल के पेड़ पर कटहल खाते हुए नज़र आ रहे हैं। @susantananda3 नामक 'X' अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मकैक भारत के मूल निवासी हैं और पश्चिमी घाट की पहाड़ियों और दक्षिणी-पश्चिमी भारत के पहाड़ों में रहते हैं।"