पुडुचेरी में कतार में सड़क पार करती दिखीं मछलियां, सामने आई वजह
यानम (पुडुचेरी) में कतार में गीली सड़क पार करतीं मछलियों का वीडियो वायरल हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार, ये मडस्किपर मछलियां हैं जो पानी और ज़मीन दोनों पर रह सकती हैं। ये अपने गलफड़ों में ऑक्सीजन जमा कर लेती हैं। इसके अलावा ये अपने पेल्विक फिन की मदद से रेंग सकती हैं और हल्के-फुल्के उछाल भी मार सकती हैं।