पुणे के 'बर्गर किंग' ने नाम को लेकर यूएस के 'बर्गर किंग' के खिलाफ जीती 13 साल पुरानी लड़ाई

पुणे के 'बर्गर किंग' रेस्टोरेंट ने नाम को लेकर अमेरिकी चेन 'बर्गर किंग' के खिलाफ 13-साल पुरानी कानूनी लड़ाई जीत ली है। अमेरिकी चेन ने पुणे के कोर्ट से नाम के इस्तेमाल पर रोक व हर्जाने की मांग की थी। बकौल कोर्ट, अमेरिकी चेन के भारत में ट्रेडमार्क रजिस्टर कराने से पहले स्थानीय रेस्टोरेंट यह ट्रेडमार्क इस्तेमाल कर रहा है।

Load More