पुणे के ड्राई फ्रूट्स संगठन ने पाक को समर्थन देने पर तुर्किए से रोका ₹200 करोड़ का आयात
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किए के पाकिस्तान को समर्थन देने के विरोध में पुणे (महाराष्ट्र) की स्पाइस ऐंड ड्राई फ्रूट्स असोसिएशन ने तुर्किए से ड्राई फ्रूट्स का आयात बंद करने का फैसला किया है। असोसिएशन के सदस्य नवीन गोयल के अनुसार, पुणे में हर महीने तुर्किए से ₹100-₹200 करोड़/माह ड्राई फ्रूट्स का आयात होता था जो बंद रहेगा।