पुणे में डॉक्टरों ने दुर्लभ सर्जरी कर बचाई कछुए की जान, निकाले चार अंडे

पुणे (महाराष्ट्र) की स्मॉल अ‍ॅनिमल क्लिनिक में डॉक्टरों ने एक मादा कछुए 'श्री' की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कर उसकी जान बचाई। श्री एग-बाइंडिंग सिंड्रोम से पीड़ित थी। ऑपरेशन में बिना शेल काटे पेट से चार अंडे निकाले गए। यह भारत के गिने-चुने कछुए ऑपरेशनों में से एक है। सर्जरी के बाद श्री तेजी से ठीक हो रही है।

Load More