पिता की अस्थियों की राख में उगाए गांजे का यूट्यूबर ने किया सेवन, बोली 'उनकी आखिरी इच्छा थी'

अमेरिकी यूट्यूबर रोज़ैना पैंसिनो ने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए उनकी अस्थियों की राख में उगे गांजा का सेवन किया है। उन्होंने बताया, "गुज़रने से पहले पापा ने मुझे और मां को बताया था कि...वे उनकी अस्थियों की राख से क्या करें...और शुरुआत में मां झिझक रही थीं।" दरअसल, रोज़ैना ने राख को मिट्टी में मिला दिया था।

Load More