पिता का नाम 'राक्षस' और मां 'करप्शन', बिहार में आवास प्रमाण-पत्र के लिए एक और आवेदन

मुज़फ्फरपुर (बिहार) में आवास प्रमाण-पत्र के लिए एक और आवेदन दिया गया है जिसमें पिता का नाम 'राक्षस' और मां का नाम 'करप्शन' लिखा गया है। सीओ गौतम कुमार ने बताया कि ऑनलाइन दिए गए आवेदन में आवेदक के फोटो की जगह पर कार्टून की तस्वीर लगी है। सीओ ने मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

Load More