पिता की शहादत पर गर्व: पाक की गोलाबारी में शहीद हुए BSF के ASI मो. इम्तियाज़ के बेटे

भारत-पाकिस्तान संघर्ष में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद होने वाले बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज़ के बेटे इमरान रज़ा ने कहा है कि उनके पिता काफी मज़बूत इंसान थे। उन्होंने कहा, "मुझे अपने पिता और सभी शहीदों पर गर्व है।" इमरान ने कहा, "आतंकियों को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि किसी बेटे के सर से पिता का साया न उठे।"

Load More