पिता कमल हासन नास्तिक थे, ईश्वर से मेरा परिचय चोरी-चोरी हुआ था: श्रुति हासन
अभिनेत्री श्रुति हासन ने 'ज़िंदगी में क्या चीज़ हिम्मत देती है' सवाल पर कहा है, "ईश्वर में मेरी आस्था मेरी हिम्मत है।" उन्होंने कहा, "मेरे पिता (अभिनेता कमल हासन) नास्तिक थे। बड़े होते हुए हमारे यहां भगवान जैसा कोई कॉन्सेप्ट नहीं था...ईश्वर से मेरा परिचय चोरी-चोरी हुआ था।" बकौल श्रुति, वह पहली बार अपने दादा के साथ मंदिर गई थीं।