पिता ने बेटी की शादी के लिए बेचा था प्लॉट, 19 साल बाद कहा- पूछा नहीं; खरीदार से मांगा मुआवज़ा

बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी के लिए 19 साल पहले एक प्लॉट बेचा था। अब बेटी ने प्लॉट के मौजूदा मालिकों को नोटिस भेज दिया है। बेटी का दावा है कि प्लॉट की बिक्री के वक्त उससे रज़ामंदी नहीं ली गई थी और तब वह नाबालिग भी नहीं थी इसलिए वह मुआवज़ा चाहती है।

Load More