पिता ही उन्हें शराब पिलाते थे: दिवंगत अभिनेत्री प्रत्युषा पर उनके एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल
'बालिका वधू' फेम दिवंगत अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी के एक्स-बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने कहा है कि प्रत्युषा के पिता ही उन्हें (प्रत्युषा) शराब पिलाते थे। उन्होंने कहा, "वह मेरे साथ रहने लगी तो मैंने कहा कि अगर इस तरह से पिएंगे तो फिर कांड हो जाएगा।" बकौल राहुल, वह प्रत्युषा के लिए एक सीरियल को लेकर बात कर रहे थे।