पुतिन ने कार में PM मोदी का 10 मिनट तक किया इंतज़ार, फिर 45 मिनट तक करते रहे बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है। बकौल रिपोर्ट्स, पुतिन ने पीएम मोदी का 10 मिनट इंतज़ार किया और फिर दोनों ने करीब 45 मिनट तक कार में ही बातचीत की। पीएम मोदी ने लिमोज़ीन के अंदर से अपनी और पुतिन की तस्वीर ट्वीट कर लिखा, "पुतिन और मैं...बैठक स्थल पर साथ पहुंचे।"