पुतिन से मुलाकात के दौरान छोटे साइज़ की पैंट और इयरफोन न लगा पाने को लेकर पाक PM हुए ट्रोल
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन संग बैठक में छोटे साइज़ की पैंट पहनने को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ट्रोल हो रहे हैं। एक X यूज़र ने कहा, "छोटे भाई की पैंट पहनकर बैठक में चले गए।" एक अन्य ने कहा, "वह कैप्री पहनकर गए थे?" शहबाज़ इयरफोन लगाने में भी संघर्ष करते दिखे जिसके चलते वह ट्रोल हो रहे हैं।