पृथ्वी की ओर 50,400 kmph की रफ्तार से बढ़ रहा है 1,000 परमाणु बमों की शक्ति वाला ऐस्टेरॉयड
लगभग 335 मीटर व्यास वाला 2003 MH4 नामक ऐस्टेरॉयड 50,400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। कहा जाता है कि इस ऐस्टेरॉयड में 1,000 परमाणु बमों की शक्ति है। गौरतलब है, 2003 MH4 ऐस्टेरॉयड्स के अपोलो ग्रुप से संबंधित है और इस ऐस्टेरॉयड के शनिवार को पृथ्वी के पास से गुज़रने की संभावना है।