पोप फ्रांसिस की हालत गंभीर है, खून में संक्रमण का है खतरा: डॉक्टर
'ब्रोंकाइटिस' की समस्या के बाद रोम (इटली) के अस्पताल में भर्ती कराए गए ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की हालत गंभीर हो गई है। डॉक्टरों ने कहा है कि फ्रांसिस की हालत बहुत खराब है और वह किसी भी खतरे से बाहर नहीं हैं। डॉक्टर के मुताबिक, फ्रांसिस को 'सेप्सिस' होने का खतरा है जो खून का एक गंभीर संक्रमण है।