पॉपस्टार डुआ लीपा ने की अभिनेता कैलम टर्नर के साथ अपनी सगाई की पुष्टि

पॉपस्टार डुआ लिपा ने आधिकारिक तौर पर ब्रिटिश अभिनेता कैलम टर्नर के साथ अपनी सगाई की पुष्टि की है। उन्होंने ब्रिटिश वोग को दिए एक इंटरव्यू में इसकी घोषणा की। डुआ ने कहा, "हाँ, हम सगाई कर चुके हैं। यह बहुत स्पेशल फीलिंग है।" डुआ और कैलम ने फिलहाल अपनी शादी की योजनाओं को निजी रखने का फैसला किया है।

Load More