पूरा कर्ज़ खत्म करने की तैयारी, 80% बढ़ा है रेवेन्यू; दौड़ लगा रहा PC ज्वेलर का शेयर

पीसी ज्वेलर लिमिटेड के शेयर सोमवार को बीएसई पर 15% से ज़्यादा चढ़कर ₹19.22 पर पहुंच गए। यह लगातार दूसरा दिन है जब कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। गौरतलब है कि पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 80% बढ़ा है और कंपनी चालू वित्त वर्ष में पूरी तरह कर्ज़ मुक्त हो सकती है।

Load More