पैरेंटिंग कोच ने बताया अपने बच्चे के 12 साल का होने से पहले उसके साथ ये काम ज़रूर करें
पैरेंटिंग कोच रिद्धि देवड़ा ने एक वीडियो में बताया है कि अभिभावकों को अपने बच्चों के 12 साल के होने से पहले उनके साथ कौन-कौनसे काम ज़रूर करने चाहिए। उन्होंने फैमिली वेकेशन, गार्डनिंग, बच्चों की दिलचस्पी वाली नई हॉबी सीखने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों/संग्रहालयों में जाने, ग्रुप ऐक्टिविटीज़ व टीम स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने और लाइव परफॉर्मेंसेज़ देखने का ज़िक्र किया।