पैरेंटिंग कोच ने बताया इन 'जादुई' शब्दों से बच्चों को सिखाए अनुशासन

पैरेंटिंग कोच परीक्षित जोबनपुत्र ने बच्चों को 'जादुई' शब्दों से अनुशासन सिखाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "अनुशासन सिखाने के लिए ज़रूरी नहीं कि आप बच्चों को डांटे या उन पर चिल्लाएं...आप इन 5 जादुई शब्दों (प्लीज़, धन्यवाद, सॉरी, कृपया और शाबाश) का इस्तेमाल करें।" बकौल जोबनपुत्र, इनसे बच्चों को आदर, समझदारी और नियमों की अहमियत समझ आती है।

Load More