पैरेंटिंग कोच ने बताया डिनर करते समय बच्चों से करनी चाहिए कौनसी बातें

पैरेंटिंग कोच पुष्पा शर्मा ने बताया है कि डिनर करते समय बच्चों से पूछना चाहिए, "अगर मैं तुम्हारी किसी डिमांड के लिए पहले ही 'हां' कर दूं…तो तुम क्या डिमांड करोगे?" उन्होंने कहा, "फिर पूछना चाहिए…आज तुमने नया क्या सीखा?...एक गलती जो तुमने आज की हो? इसके बाद पूछना चाहिए…आज तुमने किसी दूसरे को क्या एक काम अच्छा करते देखा?"

Load More