पूरे पाकिस्तान पर भारत की एक कंपनी पड़ रही है भारी: उद्योगपति हर्ष गोयनका

उद्योगपति हर्ष गोयनका ने X पर अदाणी ग्रुप की तुलना पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था से करते हुए कहा है, "सिर्फ एक भारतीय कंपनी, पूरे पाकिस्तान से भी बड़ी और वह हमसे लड़ने की हिम्मत करता है।" उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें अदाणी ग्रुप का बाज़ार पूंजीकरण $161 बिलियन लिखा है जो पाकिस्तान के अनुमानित $50 बिलियन से 3 गुना अधिक है।

Load More