पेरू में मिली 1,000 साल पुरानी ममी, सिर पर अभी भी मौजूद हैं बाल

पेरू के लीमा में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई के दौरान करीब 1,000 साल पुरानी एक 'ममी' मिली है। एक पुरातत्त्वविद ने बताया कि बैठी हुई मुद्रा में मिली इस ममी के सिर पर अभी भी गहरे भूरे रंग के बाल मौजूद हैं। ममी के आसपास कुछ जार, बोतल, प्लेट्स व बाउल जैसी चीज़ें भी मिली हैं।

Load More