प्राइम फोकस कंपनी मुंबई में 'फिल्म सिटी' के लिए ₹3,000 करोड़ का करेगी निवेश
मुंबई में प्राइम फोकस कंपनी 200 एकड़ में फिल्म सिटी बनाने के लिए ₹3,000 करोड़ का निवेश करेगी। इसको लेकर कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किया है। इस परियोजना से 2,500 से अधिक रोज़गार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस पहल का स्वागत किया है।