प्राइस (कीमत) ग्राहक किसी वस्तु को खरीदने के लिए चुकाता है जो बाज़ार में वस्तु या सेवा की बिक्री के समय तय किया जाता है। वहीं, रेट (दर) किसी वस्तु की प्रति यूनिट कीमत होती है। जैसे किसी चीज़ की कीमत प्रति किलोग्राम के हिसाब से दी गई है तो उसे रेट कहा जाता है।