प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी के लिए KGF फेम यश ने बदल दी 'टॉक्सिक' की शूटिंग लोकेशन

'तेलुगु 123' की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री कियारा आडवाणी की गर्भावस्था के मद्देनज़र 'केजीएफ' फेम ऐक्टर यश ने फिल्म 'टॉक्सिक' की शूटिंग लोकेशन बेंगलुरु से बदलकर मुंबई कर दी है। गौरतलब है कि कियारा 'टॉक्सिक' में यश के साथ काम कर रही हैं और उन्हें ट्रेवल करने में परेशानी न हो इसे ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है।

Load More