प्रोजेक्ट प्रवीण से यूपी के युवाओं को मिला नया हुनर, 25 हजार से अधिक को मिला लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार की प्रोजेक्ट प्रवीण योजना के तहत अब तक 25,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया गया है। 56 जिलों के 179 विद्यालयों में यह कार्यक्रम संचालित हो रहा है, जिसमें लड़कियों को विशेष प्राथमिकता दी गई है। यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और शिक्षा से रोजगार की दिशा में सेतु बन रही है।