पार्ट टाइम ऐक्ट्रेस व फुल टाइम पॉलिटिशियन हूं: स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने 'एनडीटीवी' को दिए साक्षात्कार में कहा कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' उनके लिए सिर्फ एक साइड प्रोजेक्ट है और वह फुल टाइम पॉलिटिशियन हैं। उन्होंने कहा, "जैसे कुछ नेता पार्ट टाइम वकील, शिक्षक या पत्रकार होते हैं...वैसे ही मैं पार्ट टाइम ऐक्ट्रेस हूं।" गौरतलब है, स्मृति 2011 से 2024 तक संसद सदस्य रही हैं।

Load More