पार्टनर्स को धोखा देने का लोगों ने ढूंढा नया तरीका, IPhone के नोट्स ऐप से कर रहे सीक्रेट चैट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजकल लोग आईफोन के नोट्स ऐप के ज़रिए अपने पार्टनर्स को चीट कर रहे हैं। इसमें नोट को किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ शेयर कर सीक्रेट चैट की जा सकती है और इसमें कोई नोटिफिकेशन या चैट बबल भी नहीं आता। बातचीत खत्म हो जाने पर नोट को तुरंत डिलीट या 'स्टॉप शेयर' किया जा सकता है।

Load More