प्रीति ज़िंटा अपनी ही कंपनी के सह-मालिकों के खिलाफ पहुंची कोर्ट, जानें क्या है मामला
पीबीकेएस की सह-मालकिन प्रीति ज़िंटा ने अपनी ही कंपनी के सह-मालिकों मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ चंढीगढ़ कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने एक मीटिंग में केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (पीबीकेएस की पेरेंट कंपनी) में नए डायरेक्टर की नियुक्ति को चुनौती दी है। बकौल ज़िंटा, यह मीटिंग कंपनी अधिनियमों का पालन किए बगैर आयोजित हुई थी।