प्रीति ज़िंटा ने IPL 2025 के फाइनल में PBKS की हार के बाद शेयर किया पहला पोस्ट
पीबीकेएस की सह-मालकिन प्रीति ज़िंटा ने आईपीएल-2025 के फाइनल में टीम की हार के बाद कहा है, "हम जैसा चाहते थे...वैसा अंत नहीं हुआ...लेकिन सफर बेहद शानदार रहा।" उन्होंने कहा, "हमने हर चुनौती का डटकर सामना किया...और एक दशक बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप किया।" ज़िंटा ने कहा, "काम अभी अधूरा है...अगले साल आकर उसे पूरा करेंगे...यह वादा है।"