पुराने प्रेशर कुकर के इस्तेमाल से मुंबई के शख्स को हुई गंभीर समस्या, डॉक्टर ने बताया कारण
मुंबई के एक शख्स को पुराने प्रेशर कुकर के इस्तेमाल से गंभीर लेड पॉइज़निंग होने का मामला सामने आया है। डॉ. विशाल गबाले ने कहा, "जब पुराने/क्षतिग्रस्त एल्युमीनियम कुकर...ऐसिडिक फूड्स के संपर्क में आते हैं…तो लेड व एल्युमीनियम के कण भोजन में घुल जाते हैं।" बकौल डॉक्टर, मरीज़ की पत्नी 20 वर्ष से उसी कुकर का इस्तेमाल कर रही थी।