प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने वाली रीना चलाती थी फिज़ियोथेरेपी सेंटर, मरीज़ से हुआ इश्क
यूपी में प्रेमी संग मिलकर पति रविंद्र की हत्या करने वाली रीना ने पूछताछ में बताया है कि रविंद्र ₹3 करोड़ का एक घर बेचना चाहता था जिसके वह खिलाफ थी। दिल्ली में फिज़ियोथेरेपी सेंटर चलाने वाली रीना की इसी दौरान परितोष नामक मरीज़ से मुलाकात हुई। एक-दूसरे के प्यार में पड़ने के बाद दोनों ने रविंद्र की हत्या की।