प्रेमिका के परिवार को चाहिए था सरकारी नौकरी वाला दामाद: यूपी में मिला फर्ज़ी GST इंस्पेक्टर
बरेली (यूपी) में गिरफ्तार किए गए शहजाद नामक फर्ज़ी जीएसटी इंस्पेक्टर ने पुलिस को बताया है कि उसकी प्रेमिका के परिवार वालों को सरकारी नौकरी वाला दामाद चाहिए था। उसने पहले नौकरी की तैयारी की लेकिन सफल नहीं हुआ। इसके बाद वह सीजीएल एग्ज़ाम का रिज़ल्ट एडिट कर फर्ज़ी जीएसटी इंस्पेक्टर बन गया और प्रेमिका से शादी भी कर ली।