प्रेमिका से शादी करने के लिए फर्ज़ी टीटीई बना B. Tech पास बेरोज़गार युवक, यूपी में पकड़ा गया

वाराणसी (यूपी) में जीआरपी ने एक युवक को फर्ज़ी टीटीई बनकर रेलवे यात्रियों से वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जीआरपी के अनुसार, आरोपी बी.टेक पास है लेकिन बेरोज़गार है। बकौल जीआरपी, आरोपी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए यह कदम उठाया क्योंकि उसके माता-पिता ने नौकरी मिलने तक शादी कराने से इनकार कर दिया था।

Load More