पैरालंपिक्स के गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप ने जैवलिन फेंकते वक्त आक्रामकता दिखाते हुए दी गाली

पेरिस पैरालंपिक्स में जैवलिन थ्रो- एफ41 कैटेगरी में ईरानी खिलाड़ी के अयोग्य घोषित होने के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले नवदीप सिंह के थ्रो का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह आक्रामकता दिखाते हुए गाली देते सुनाई दे रहे हैं। फाइनल में नवदीप ने 47.32 मीटर और ईरानी खिलाड़ी ने 47.64 मीटर का बेस्ट थ्रो किया था।

Load More