पूर्व पति के निधन पर बात करते हुए भावुक हुईं 'भाबीजी घर पर...' फेम शुभांगी अत्रे
टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' फेम ऐक्ट्रेस शुभांगी अत्रे अपने पूर्व पति पीयूष पूरे के निधन पर बात करते हुए भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था।" शुभांगी ने बताया, "डॉक्टरों ने बहुत पहले ही बोल दिया था...अगर वह अपनी लाइफस्टाइल चेंज नहीं करेंगे...तो यह (उनकी मौत) हो सकता है।" पीयूष को शराब पीने की लत थी।