पूर्व सांसद को यूपी की जेल में मिल रहा था VIP ट्रीटमेंट, बैरक में मिला ₹30,000 कैश व ब्रैंडेड सामान
बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) के पूर्व सांसद रिज़वान ज़हीर को ललितपुर जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने का मामला सामने आया है। उनकी बैरक से गद्दा, तकिया, बैटरी वाला पंखा, देसी घी, मिठाई, अचार, ब्रैंडेड तेल, साबुन, शैम्पू, क्रीम व ₹30,000 नकद राशि
सहित कई अन्य वस्तुएं बरामद हुई हैं। हत्या की साजिश रचने के आरोप में रिज़वान जेल में बंद है।