पुरुषों की शर्ट में बाईं तरफ ही क्यों होती हैं जेब?
पुरुषों की शर्ट में पेन, बिज़नेस कार्ड और रूमाल जैसी चीज़ें रखने के लिए जेब होती हैं। माना जाता है कि शर्ट में जेब बाईं तरफ ही होने की मुख्य वजह यह है कि ज़्यादातर लोग राइट-हैंडेड होते हैं। ज़्यादातर लोग दाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं इसलिए बाईं ओर जेब तक पहुंचना दाएं हाथ से ज़्यादा आसान होता है।