प्रणब मुखर्जी के पास गया था, कहा था एक परेशानी है: किंगफिशर वित्तीय संकट पर विजय माल्या
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने किंगफिशर वित्तीय संकट को लेकर एक पॉडकास्ट में कहा है, "मैं (तत्कालीन वित्त मंत्री) प्रणब मुखर्जी के पास गया था और कहा था कि मुझे एक परेशानी है।" उन्होंने बताया, "(उनसे कहा) किंगफिशर एयरलाइंस का आकार व विमानों की संख्या घटाने और कर्मचारियों की छंटनी करने की ज़रूरत है...मुझसे कहा गया कि आकार न घटाएं।"