प्रतिबंधों के डर से SBI ने रूसी कनेक्शन वाली नायरा के ट्रांज़ैक्शन को किया बैन
एसबीआई ने नायरा एनर्जी के व्यापार और विदेशी मुद्रा के ट्रांज़ैक्शन को प्रोसेस करना बंद कर दिया है। पिछले महीने अमेरिकी टैरिफ बढ़ने के बाद प्रतिबंध लगने का डर इसका कारण माना जा रहा है। गौरतलब है कि बैंक ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि वह अमेरिका और यूरोपीय संघ की पाबंदियों का शिकार न बन जाए।