प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 3,278 विकेट लेने वाले चार्ली पार्कर का 14 अक्टूबर 1882 को हुआ था जन्म

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 3,278 विकेट लेने वाले दिवंगत इंग्लिश स्पिनर चार्ल्स वॉरिंगटन लियोनार्ड पार्कर का जन्म 14 अक्टूबर, 1882 को हुआ था। वह ग्लॉस्टरशायर काउंटी के लिए खेलते थे और उन्होंने 635 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे। पार्कर ने 1921 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच भी खेला था और 2 विकेट लिए थे।

Load More