प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया देशभर में 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर (राजस्थान) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 103 पुनर्विकसित अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इन रेलवे स्टेशनों को ₹1,100 करोड़ से ज़्यादा की लागत से तैयार किया गया है। उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री ने देशनोक में करणी माता मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी की थी।