प्रप्लेक्सिटी AI का अधिग्रहण कर सकती है एप्पल, होगा इतिहास का सबसे बड़ा सौदा
एप्पल प्रप्लेक्सिटी एआई के अधिग्रहण पर विचार कर रही है और यह कंपनी का अबतक का सबसे बड़ा अधिग्रहण हो सकता है। बकौल रिपोर्ट्स, एप्पल जनरेटिव एआई क्षेत्र में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए प्रप्लेक्सिटी को खरीदने पर विचार कर रही है। इससे एप्पल को गूगल और ओपनएआई जैसी कंपनियों से एआई क्षेत्र में मुकाबला करने में मदद मिलेगी।